डेढ़ माह बीत गया नहीं लगा किशोर का सुराग, परिवार वालो को रो रो कर बुरा हाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

… शिवपूजन मिश्रा

उत्तर प्रदेश राज्य के सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के बिगउली गांव निवासी बसंत कुमार विश्वकर्मा का 15 वर्षीय पुत्र शिवा विश्वकर्मा डेढ़ माह पूर्व से गायब हो गया । अभी तक सुराग नहीं लग सका है परिवार वालो के मुताबिक गायब किशोर शिवा विश्वकर्मा गूंगा है वह बोल नही पाता है अभी चार माह पूर्व अपने रिश्तेदार किसनलाल विश्वकर्मा के साथ महाराष्ट्र प्रांत के पुणे गया था जहाँ पुणे के अहमद नगर जिले के नगर तालुका पुलिस स्टेशन के भोयरे पठार मुहल्ले में रहता था परिवार के मुताबिक वही से 2 अक्टूबर 2024 को लापता हो गया । पीड़ित के रिश्तेदार किसनलाल विश्वकर्मा की तहरीर (सूचना) पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज तो कर लिया लेकिन किशोर के माता पिता का आरोप है की पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले को ठंडे बस्ते मे डाल दिया और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है । परिजनों ने अपने किशोर बेटे के साथ किसी बड़ी अनहोनी होने की आशंका जाहिर किया है । बेटे को सकुशल बरामद करवाए जाने की मांग एसपी अहमदनगर, डीजी महाराष्ट्र ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ से करके न्याय की गुहार लगाई है परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है

Leave a Comment

और पढ़ें