सीआरपीएफ जवानों के 14वे बैच ने किया दीक्षांत परेड का भव्य आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल अमेठी का दीक्षांत समारोह असीम जोश हुआ उत्साह के साथ हुआ संपन्न,337 नव आराक्षियों ने तिरंगे की सलामी लेकर देश सेवा की ली शपथ

कठिन परिश्रम एवं लगन से 44 सप्ताह के प्रशिक्षण अवध के दौरान अनुशासन सहनशक्ति प्रशिक्षण युद्ध निहत्थी लड़ाई हथियार के साथ एवं खाली हाथ व विभिन्न हथियारों गोला बारूद का दिया गया प्रशिक्षण

…. शिवपूजन मिश्रा अमेठी

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल अमेठी उत्तर प्रदेश के कुल 337 नव आरक्षी का अंतिम दीक्षांत परेड समारोह आज 16 नवंबर 2024 को नव आरक्षित प्रशिक्षण केंद्र त्रिशुंडी अमेठी में आसिम जोश व उत्साह के साथ संपन्न हुआ अंतिम दीक्षांत परेड समारोह के मुख्य अतिथि रासबिहारी सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक प्राचार्य नव आरक्षी प्रशिक्षण केंद्र केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल अमेठी मे परेड की सलामी ली
इस परेड के परेड कमांडर दीपक सिंह (उप कमांडेड) एवं परेड द्वितीय कमान अधिकारी निरीक्षक जीडी विवेक पटेल थे इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद पुलिस उपाधीक्षक ग्रुप केंद्र अमेठी ,आनंद सिंह कमांडेंट, अमित सिंह कमांडेंट, पुष्कर सिंह बड़वाल ,अप कमांडेड एवं अन्य अधिकारी आरटीसी प्रशासनिक अधिकारी गण क्षेत्र के गणमान्य जनप्रतिनिधि मीडिया जवान उपस्थित रहे इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि रारास बिहारी सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक प्राचार्य ने नव आरक्षी प्रशिक्षण केंद्र परेड में उपस्थित अधिकारीगण प्रशासनिक अधिकारी गण क्षेत्र के गणमान्य ,जन प्रतिनिधि मीडिया व जवानों का अभिवादन किया उन्होंने सभी नव आरक्षियों को सफल प्रशिक्षण एवं राष्ट्रीय सेवा भक्ति के लिए शपथ लेने तथा जीवन की हर चुनौतियों से डटकर मुकाबला करने सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने हेतु शुभकामनाएं दी उन्होंने संस्थान के अधिकारी एवं कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा कि आपके कठिन परिश्रम एवं लगन के कारण इतनी भव्य परेड सम्पन्न हुई 44 सप्ताह के प्रशिक्षण अवध के दौरान इन्हें बोल के अनुशासन के साथ-साथ सहनशक्ति, प्रशिक्षण युद्ध अवरोध एवं प्रहार निहत्थी लड़ाई हथियार के साथ एवं खाली हाथ की कवायत विभिन्न हथियारों गोला बारूद एवं ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम का प्रशिक्षण भी दिया इन्हें चार सप्ताह के कठिन जंगल प्रशिक्षण के साथ साथ एक सप्ताह के जंगल सवाईल प्रशिक्षण तथा प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भर रहने का अभ्यास देकर राष्ट्र विरोधी ताकते से लोहा लेने के लिए तैयार किया गया है इन आराक्षियों में कठोर प्रतिस्पर्धी स्वभाव का विकास के लिए प्रशिक्षण के अवध के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसके आधार पर विभिन्न निम्नलिखित आरक्षियो ने पुरस्कार हासिल किया प्रथम पुरस्कार ऑलराउंड बेस्ट में प्रशांत द्विवेदी दूसरा पुरस्कार गजेंद्र सिंह तीसरा पुरस्कार रोशन कुमार ठाकुर और चौथा पुरस्कार आरक्षित बी शैलेश कुमार पांचवा पुरस्कार रवि पाल को दिया गया आरक्षित सैनिक बढ़कर राष्ट्र विरोधी ताकते से मुकाबला करने के लिए बिल्कुल तैयार है परेड में इन जोशीले नव आराक्षियों ने सजीव सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जिसे देखकर दर्शक भाव विभोर व मंत्र मुग्ध हो गए इस दौरान दर्शको ने तालियां बजाकर इन नवाआरक्षियो का स्वागत किया

____________________________________________________________

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai